उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ध्वजा लेकर अयोध्या के लिए निकले हिन्दू-मुस्लिम दोस्त, पेश कर रहे अनोखी मिसाल - गंगा जमुनी तहजीब

आगरा से हिन्दू-मुस्लिम दोस्त हाथ में ध्वजा लिए अयोध्या की (Hindu Muslim friends Ayodhya tour) पदयात्रा पर निकले हैं. दोनों को रामभक्तों का प्यार मिल रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या (Ram Pran Pratishtha ) में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के दोनों साक्षी बनेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 3:59 PM IST

हिन्दू-मुस्लिम दोस्त अयोध्या की पदयात्रा पर निकले.

आगरा: अयोध्या श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम धुन में लीन है. लोग अपनी-अपनी तरह से आस्था दिखा रहे है. इसी क्रम में आगरा से दो हिन्दू-मुस्लिम दोस्तों ने अयोध्या के लिए पदयात्रा की शुरुआत की है, जो समाज में एक अनोखी मिसाल पेश कर रही है.

हिन्दू-मुस्लिम दोस्त निकले पदयात्रा पर:हिन्दू-मुस्लिम के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए इन दो दोस्तों ने इस पदयात्रा का फैसला लिया. गंगा-जमुनी तहजीब की ध्वजा लेकर आगरा के दो दोस्त 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे. पदयात्रा पर निकले खंदौली निवासी उस्मान अली पुत्र मुन्ना लाल और बरौली अहीर निवासी प्रिंस शर्मा पुत्र विनोद हर रोज 30 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं.दोस्त के साथ पैदल यात्रा करने वाले प्रिंस शर्मा ने रविवार को बताया कि 11 जनवरी से इस यात्रा को शुरु किया है.पूरी यात्रा 480 किलोमीटर की है. हाथों में भगवा ध्वजा और पीठ पर राम मंदिर का चित्र हमारी पहचान है. कहा कि उस्मान से मेरी कई साल पुरानी दोस्ती है. धर्म और मजहब से परे हमारी दोस्ती बहुत गहरी और पक्की है. इसे यादगार बनाने के लिए हम रामलला के दर्शन को पैदल यात्रा पर निकले हैं.लोगो का हमे ढेर सारा प्यार मिल रहा हैं.

इसे भी पढ़े-प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, 10 हजार सीसीटीवी कैमरे, ह्यूमन इंटेलिजेंस और AI टेक्नोलॉजी से चप्पे-चप्पे पर नजर

रामलला को देखने के लिए उस्मान उत्साहित: दोस्त प्रिंस के साथ अयोध्या पैदल यात्रा पर निकले उस्मान का कहना हैं, हिन्दू-मुस्लिम नाम जैसी कोई चीज नहीं होती है. सबसे बड़ी होती है इंसानियत और आस्था. उसी को मन में धारण कर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पैदल निकले हैं. सफर में राम भक्त मिलते हैं,हमारा स्वागत करते हैं.हमे बहुत सम्मान देते हैं.लोगों की आस्था देखकर मेरा मन रामलला के दर्शन को अति उत्साहित है. हम 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे और श्री राम मंदिर सहित राम लला के दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़े-अखिलेश यादव को मिला राम मंदिर का निमंत्रण, बोले-प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार संग करूंगा दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details