आगरा:ताजनगरी में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सोमवार सुबह 52 हो गया. लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि निजी हॉस्पिटल के स्टॉफ में शामिल दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस निजी हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक और उसके चिकित्सक बेटे का उपचार गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.
आगरा में निजी हॉस्पिटल के 2 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 52 - आगरा समाचार
कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यूपी के आगरा में निजी हॉस्पिटल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 जा पहुंची है.
जिले में 24 घंटे में 5 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. रविवार को जो तीन पॉजिटिव आए थे, उनमें दो दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित हलवाई के परिजन और एक टीबी का मरीज चांदी कारोबारी था. जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग इस बात से राहत की सांस ले रहा है कि दो दिन से एक भी जमाती कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है, जबकि शनिवार को जिले में एक साथ 25 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे, उनमें 24 जमाती थे.
सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि सोमवार सुबह लखनऊ से जो रिपोर्ट आई है, उसमें दो कोरोना पॉजिटिव मामले समाने आए हैं. दोनों एक निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी हैं. निजी हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक और उनके चिकित्सक बेटे का उपचार गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. उसके परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी.