उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत

आगरा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jun 25, 2021, 3:11 PM IST

आगरा:थाना मलपुरा क्षेत्र में रोहता जखौदा नहर दक्षिणी बाईपास पर रोड के किनारे गड्ढे में दो युवक स्कूटी समेत गिर गए. दोनों युवकों के गिरते ही चीख-पुकार मच गई. इस दौरान लोग मदद को दौड़े. दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौत के लोग अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलने की बात कह रही है.

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना मलपुरा के नगला रेवती निवासी कमल किशोर पुत्र मोहन सिंह (30) और उनका रिश्ते का मामा सेठी पुत्र इंद्रजीत (35) घर से स्कूटी से एक शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे. जैसे ही वे रोहता जखौदा नहर बाईपास रोड पर जखौदा गांव पहुंचे तो सड़क के किनारे कट होने से नीचे गड्ढे में जा गिरे. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

अलग-अलग लग रहे मौत के कयास
जिस जगह उनके शव मिले हैं, वहां खेत पर तार लगे हुए हैं. स्थानीय लोग कयास लगा रहे हैं कि उन तारों में करंट होने के चलते उनकी मौत हुई है. वहीं कुछ लोग यह कयास लगा रहे हैं कि अनियंत्रित होकर स्कूटी पुल से नीचे गिर गई.

मामले में थाना मलपुरा प्रभारी अरुण कुमार बलियान ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हादसा प्रतीत हो रहा है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.

इसे भी पढ़ें-रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में 3 घायल, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details