आगरा: जिले में थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे घर में घुस गया. जिससे घर के बाहर बैठी सास और बहू की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.
आगरा: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक घर में घुसा, दो की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अनियंत्रित ट्रक के सड़क किनारे घर में घुस गया घटना में सास और बहू की मौत हो गई. घटना के बाद भड़के ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ करके चालक को कमरे में बंद कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर चालक को मुक्त कराया.
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा.
क्या है पूरा मामला
- थाना खंदौली क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे घर में घुस गया.
- जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और चीख पुकार मच गई.
- इस हादसे में सास ओमवती की मौके पर और बहू नीरज की इलाज के दौरान ले जाते समय मौत हो गई.
- घटना के बाद भड़के ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ करके चालक को किया कमरे में बंद कर दिया.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को घर से बाहर निकलवाया.
- मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात पर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को मुक्त किया.