उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, सम्मानित किए गए विजेता - दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

यूपी के आगरा में माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चौधरी ने छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की.

etv bharat
प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को किया गया.

By

Published : Jan 30, 2020, 6:46 AM IST

आगराः एत्मादपुर विधानसभा के बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. 23वें दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

दौड़ प्रतियोगिता.

वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन ऊंची कूद, भाला प्रक्षेपण, तश्तरी प्रक्षेपण, दौड़ एवं रिले दौड़ के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशपाल चौधरी ने 800 मीटर दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर किया. 800 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान सीमा, सुहाना, नीतू ने प्राप्त किया. ऊंची कूद प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अंजलि, लक्ष्मी और सपना ने प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें- आगरा: पुलिस ने किया फर्जी बैंक का भंडाफोड़, 6 जालसाज गिरफ्तार

भाला प्रक्षेपण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान खुशबू, रितु और लक्ष्मी ने प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान कुमारी विजय, कृष्णा और लक्ष्मी को मिला. तश्तरी प्रक्षेपण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान राज नंदनी कुमारी, वंदना और मोहिनी ने स्थान प्राप्त किया. वहीं दौड़ प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की कु. विजय, खुशबू, दीप्ति एवं रुचि ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापक डॉ. रेनू दास ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनको प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू दास ने किया. इस अवसर पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी विजय को चैंपियन चुना गया. अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चौधरी ने छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details