उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना से दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत, पांच और नए संक्रमित मरीज मिले - dm prabhu narayan singh

यूपी के आगरा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. वहीं पांच और नए मामलों के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 875 हो गई.

agra news
दो और कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत

By

Published : May 28, 2020, 11:35 AM IST

आगरा: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. दोनों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बुधवार देर रात इस बात की पुष्टि की. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है. वहीं बुधवार को पांच नए कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या 875 पहुंच गई.

आगरा में मिले पांच और संक्रमित मरीज.

आइसोलेशन वार्ड में महिलाओं ने तोड़ा दम

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मलपुरा क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला को पथरी के दर्द के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निजी लैब में जांच कराने पर महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जगह न होने पर महिला को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, सादाबाद (हाथरस) की 60 वर्षीया महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. वृद्धा का 25 मई को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट 27 मई को पॉजिटिव आई. बुधवार को आइसोलेशन वार्ड में वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पांच और नए कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए

वहीं जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सदर बाजार क्षेत्र की 18 वर्षीया युवती और 70 साल के एक बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती बल्केश्वर क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है.

पालीवाल पार्क क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय मरीज की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 35 साल की महिला मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 875 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details