आगरा: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. दोनों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बुधवार देर रात इस बात की पुष्टि की. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है. वहीं बुधवार को पांच नए कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या 875 पहुंच गई.
आइसोलेशन वार्ड में महिलाओं ने तोड़ा दम
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मलपुरा क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला को पथरी के दर्द के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निजी लैब में जांच कराने पर महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जगह न होने पर महिला को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, सादाबाद (हाथरस) की 60 वर्षीया महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. वृद्धा का 25 मई को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट 27 मई को पॉजिटिव आई. बुधवार को आइसोलेशन वार्ड में वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई है.