उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दो कोरोना मरीजों की मौत, पांच नए संक्रमित मिले

यूपी के आगरा में शनिवार को एक वृद्धा सहित दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा देर रात तक पांच और नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं. आगरा कोरोना संक्रमितों की संख्या 892 और 41 मौतों के साथ प्रदेश में टॉप पर है.

agar news
आगरा में दो कोरोना मरीजों की मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 3:17 PM IST

आगरा:ताजनगरी में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव एक वृद्धा सहित दो की मौत हो गई. दोनों संक्रमितों को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. इस प्रकार से जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. वहीं शनिवार की देर रात तक पांच नए संक्रमित मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 892 हो गई है.

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो संक्रमितों की मौत

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जोगीपाड़ा शाहगंज निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला को सांस लेने में परेशानी थी. इस पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और 28 मई को उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करके कोरोना की जांच कराई, जिसमें महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और शनिवार को उसकी मौत हो गई. वहीं, यमुनापार निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को तेज बुखार आने पर परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. उसकी जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. उपचार के दौरान बुजुर्ग की भी मौत हो गई है.

यहां मिले नए कोरोना संक्रमित
कालिंदी विहार निवासी 28 वर्षीय युवक को एक निजी हॉस्पिटल में स्पाइनल सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था. कोरोना सैंपल जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं यमुनापार के सीता नगर निवासी 36 वर्षीय मरीज भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. साथ ही मास्टर प्लान रोड खंदारी निवासी 66 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी निवासी 57 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि आवास विकास सेक्टर-4 का 35 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं आगरा कोरोना संक्रमितों की संख्या 892 और 41 मौतों के साथ प्रदेश में टॉप पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details