आगरा: जिले के तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के थाना डोकी क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के हिंगोट खेरिया जीरो प्वॉइंट पर गुरुवार सुबह दो ट्रैवल्स बस आपस में टकरा गईं. इस दौरान सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. तीन-चार सवारियों को मामूली चोटें आई हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो बसें टकराईं, बड़ा हादसा टला - दो बसों के टकराने से यात्री घायल
यूपी के आगरा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो ट्रैवल्स की बसें आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना गुरुवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है. ट्रैवल्स की दो बसें सवारियां लेकर जा रही थीं. सुबह करीब 8 बजे घना कोहरा छाए रहने के कारण दोनों बसें हिंगोटिया खेड़िया जीरो प्वॉइंट पर आमने सामने टकरा गईं. इस दौरान बसों से कूदकर सवारियों ने अपनी जान बचाई. घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई.
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों की स्पीड कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सवारियों ने किसी तरह बाहर कूदकर जान बचाई.