आगरा: ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो भैंसों को गायब कर दिया. सुबह पीड़ित परिवार को भैंस चोरी होने की जानकारी हुई. पीड़ित ने पुलिस को इस चोरी की वारदात की जानकारी दी. छानबीन में पुलिस को पास में ही दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी में भैंस चोरी किए जाने की पूरी वारदात की फुटेज मिल गई. पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के अटूस गांव की है. बीती रात चोरों ने अटूस गांव के मांगेलाल के भैंस के बाड़े में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित मांगेलाल ने बताया कि बीती रात चोर बाड़े से दो भैंस चुरा ले गए.