आगरा : जगदीशपुरा पुलिस और सर्विलांस टीम (Jagdishpura Police and Surveillance Team) ने संयुक्त ऑपरेशन के बाद 4 शातिर चोरों को धर दबोचा है. यह शातिर शादी वाले घरों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग के पास से 25 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है.
दो सगे भाइयों ने गैंग बनाकर शादी वाले घरों को बनाया निशाना, 25 लाख का माल बरामद - interstate gang
जगदीशपुरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के बाद 4 शातिर चोरों को धर दबोचा है. यह शातिर शादी वाले घरों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग के पास से 25 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है.
आगरा की थाना जगदीशपुरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के बाद 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह गैंग आगरा और गैर जनपदों के शादी वाले घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. एसपी सिटी विकास कुमार (SP City Vikas Kumar) के अनुसार यह एक अंतरराज्यीय गैंग (interstate gang) हैं, जो चोरी के साथ टप्पेबाजी भी करता है. इस गैंग के सरगना ऋषिकेश और नीरज निवासी जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश (Kingpin Rishikesh and Neeraj resident of District Rajgarh, Madhya Pradesh) के दो सगे भाई हैं. जिन्होंने फ़िरोज़ाबाद के रहने वाले अमित धाकरे और अजय प्रताप के साथ मिलकर गैंग तैयार किया था. अब तक यह आगरा जिले में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप