आगरा: जिले में 11वीं की छात्रा को दो शोहदों ने दोस्ती करने का दवाब बनाया, जब छात्रा ने इंकार कर दिया तो शोहदों ने उसे फेसबुक कर बदनाम करने की धमकी दी. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामला जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है.
छात्रा को दोस्ती करने की धमकी देने वाले दो गिरफ्तार - दोस्ती न करने पर छात्रा को दी धमकी
आगरा जिले में छात्रा को बदनाम करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोस्ती नहीं करने पर शोहदों ने छात्रा को फेसबुक पर बदनाम करने की धमकी दी थी.
जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग 11वीं की छात्रा है. वह गांव से कस्बा जैतपुर में कोचिंग करने जाती है. शुक्रवार को कस्बा के निवासी दो शोहदे यश कुमार और अंकुश ने उस पर दोस्ती करने का दबाव बनाया, जब उसने इंकार कर दिया तो उसे फेसबुक पर बदनाम करने की धमकी दी. दोनों शोहदों ने उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ भी की. छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों को गिरफ्तार किया.