आगरा: ताजनगरी में एक बार फिर कोरोना विस्फोट होने का खतरा मंडरा रहा है. ताजमहल देखने आए अमेरिका के दो पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 10 जनवरी को ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटकों के नमूने लिए गए थे. इसके बाद 12 जनवरी को रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं, पर्यटक उसी दिन जयपुर के लिए रवाना हो गए थे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उस होटल के कर्मचारी और दूसरे पर्यटकों की स्क्रीनिंग में जुट गया है. जहां अमेरिकी पर्यटक रुके थे.
सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अमेरिकी पर्यटक का दल नौ जनवरी को वाराणसी से आगरा आया था. सभी पर्यटक ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित एक होटल में रुके. 10 जनवरी को सभी पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पूर्वी गेट पहुंचे. जहां पर स्वास्थ्य विभाग की हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों ने पर्यटकों की स्क्रीनिंग की और सैंपल लिए थे. इसके बाद सभी पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था. फिर होटल भी लौट कर गए थे.
सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने आगे बताया कि गुरुवार को अमेरिकी पर्यटक दल में शामिल 62 वर्षीय पर्यटक और 23 वर्षीय पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस पर स्क्रीनिंग और सैंपल के दौरान फॉर्म में जो मोबाइल नंबर्स से संपर्क किया तो पता चला कि, अमेरिकी पर्यटक दल 10 जनवरी की शाम को ही ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो गया था. इस बारे में अब जिस होटल में पर्यटक रुके थे. उस होटल के पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
अर्जेंटीना का कोरोना पॉजिटिव पर्यटक घूमा था ताज
बता दें कि, 26 दिसंबर-2022 को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर अर्जेंटीना के 48 वर्षीय पर्यटक भी कोरोना पॉजिटिव था. उसका ताजमहल पश्चिमी गेट पर
सैंपल लिया था. लेकिन, उससे फार्म नहीं भरवाया गया. पर्यटक ने आईडी की फोटोकापी भी नहीं ली गई. इस वजह से पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उससे संपर्क नहीं किया गया. अभी तक पर्यटक लापता है.
यह भी पढ़ें-Dead Body Exhumed: कोर्ट के आदेश पर 4 माह बाद कब्र से निकाला गया शव, जानिए क्यों?