आगरा बस हाईजैक के दो आरोपी सरेंडर करने थाने पहुंचे - मलपुरा पुलिस थाना
12:18 September 07
सीने पर बेकसूर का पोस्टर लगाकर थाने पहुंचे दोनों आरोपी
आगरा : यूपी के आगरा में बस हाईजैक के दो आरोपियों ने एनकाउंटर के डर से थाने में सरेंडर कर दिया. बस हाइजैक मामले में आरोपी सूरज और मनोज सीने पर बेकसूर लिखी तख्ती लगाकर सरेंडर करने थाना मलपुरा पहुंचे. इस मामले में आगरा से लखनऊ तक हलचल मच गई थी. यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नाकाबंदी कराकर चेकिंग हुई थी. मगर आगरा पुलिस ने 24 घंटे में सभी 34 सवारियों को सकुशल उनके घर पहुंचाया था.
- बस हाईजैक मामले में 9 आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.
- बीती 19 अगस्त की रात आगरा में गुडगांव से मध्य प्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया गया था.
- बस में 34 यात्री सवार थे, जिन्हें आरोपी अपने साथ नहीं ले गए थे.
- पुलिस ने 24 घंटे में बस हाईजैक के मास्टरमाइंड प्रदीप को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बस हाईजैक के मामले में फरार अभियुक्त सूरज और मनोज ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने के लिए ये दोनों थाने पर पहुंच गए थे, जिसके बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं बस हाईजैक मामले में गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. बस हाईजैक के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता की प्रॉपर्टी जब्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.