आगरा : जिले की तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के थाना शमसाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनका एक साथी फरार होने में सफल रहा.
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार
आगरा : जिले की तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के थाना शमसाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनका एक साथी फरार होने में सफल रहा.
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार
दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शमसाबाद पुलिस ने आगरा मार्ग के गढ़ी जहान सिंह मोड़ पर घेराबंदी की. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनका एक साथ मौके से फरार हो गया.
एक तमंचा, 3 कारतूस, 21 शराब की बोतलें बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान थाना ताजगंज के सूजगई निवासी विनोद और बारेलाल निवासी नवीन के रूप में हुई है. पुलिस ने विनोद के पास से 315 बोर तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं नवीन के पास से 21 अवैध शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है. साथ ही बदमाशों के एक फरार साथी हेत सिंह की तलाश की जा रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.