उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अवैध मोबिल ऑयल कारोबार का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार - आगरा न्यूज

यूपी के आगरा में पुलिस ने अवैध मोबिल ऑयल कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने जिले में यमुनापार और ताजगंज क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में पैक मोबिल ऑयल, खाली ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे, पैकिंग मशीन और मोबिल ऑयल के ड्रम बरामद किए हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

agra news
पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने का पर्दाफाश किया है.

By

Published : Sep 6, 2020, 10:45 AM IST

आगरा:ताजनगरी पुलिस ने शनिवार को मोबिल ऑयल के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया. पुलिस ने पहले शनिवार दोपहर यमुनापार और शनिवार देर शाम ताजगंज क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बनाने के खेल का खुलासा किया. दोनों ही जगह से पुलिस को भारी मात्रा में पैक किया गया मोबिल ऑयल, खाली ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे, पैकिंग मशीन और मोबिल ऑयल के ड्रम बरामद हुए हैं.

मुख्य बिंदु-

  • ताजनगरी में नकली मोबिल ऑयल बनाने का भंडाफोड़ हुआ है.
  • पुलिस ने शनिवार को यमुनापार और ताजगंज क्षेत्र में छापेमारी की.
  • दोनों जगहों से भारी मात्रा में पैक किया गया मोबिल ऑयल, खाली ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे, पैकिंग मशीन और मोबिल ऑयल के ड्रम बरामद हुए हैं.

एत्मादउद्दौला पुलिस ने शनिवार दोपहर हनुमान नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारा. जहां पर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में मोबिल ऑयल की पैकिंग हो रही थी. पुलिस ने मकान से लाखों रुपये का मोबिल, पैकिंग मशीन और अन्य सामान बरामद किया है. सीओ छत्ता विकास कुमार ने बताया कि मकान में लोग ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में मोबिल ऑयल की पैकिंग कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ताजगंज में छापेमारी
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र के पक्की सराय में नकली मोबिल ऑयल बनाने का काम जोरों पर चल रहा था. सूचना पर मकान में छापेमारी की गई. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद किया है. पुलिस को नकली ऑयल बनाने के उपकरण और काफी संख्या में खाली डिब्बे भी मिले हैं.

पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम दूसरे घर पर पहुंची. दूसरे घर से भी पुलिस टीम को भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बनाने का सामान बरामद हुआ. बरामद सामान की कीमत लाखों में है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. दो गाड़ियों से माल भरकर पुलिस थाने पर ले आई है.

ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में सस्ते मोबिल ऑयल की पैकिंग करके ताजनगरी और आसपास के जिलों में खपाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है. इसलिए पुलिस अभी आरोपियों के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details