आगरा: जिले में बीती 12 मई को हुई मासूम बच्चे की हत्या में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दरअसल युवक बच्चे की मां से गुस्सा था, जिसके चलते युवक ने उसके बच्चे की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.
मामला थाना सदर अंतर्गत गोपालपुरा गांव का है. धीरेंद्र पड़ोसी की पत्नी को परेशान करता था. महिला और धीरेंद्र का विवाद हो गया था. इसी गुस्से में बीती 12 मई को धीरेंद्र ने अपने भाई अजय के साथ मिलकर पांच साल के उसके बेटे को चॉकलेट दिलाने के बहाने सीओडी मैदान की तरफ बुलाया. उसके बाद उसकी पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी. साथ ही बच्चे के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.