आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस की कॉपी अदला-बदली के मामले(BAMS copy swapping case) में शनिवार को आगरा एसपी सिटी ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक कॉपी को लिखने का काम करता था, तो दूसरा दलाली का काम करता था. दोनों ही मिलकर कॉपियों की अदला बदली(exchange of copies) करने वाले गैंग में शामिल(copy swapping gang) थे. एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हो सकता है. पूछताछ में अभी और भी नाम सामने आ रहे हैं. आगरा पुलिस चार अभियुक्तों को जेल भेज चुकी हैं.
आगरा एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली कासगंज का रहने वाला पुनित खुद बीएएमएस थर्ड ईयर का छात्र है. पुनीत कॉपिया लिखने का काम करता था. गिरफ्तारी के दौरान उसके घर से कई कॉपियां ऐसी मिली है, जो कॉपियां नहीं मिलनी चाहिए थी. पूछताछ में पुनीत ने बताया कि उसका सिर्फ इताना काम होता था. जब उसके पास ज्यादा नंबर की कॉपी आए तो उसे देख कर कॉपियों को लिख कर दे दें. तो वहीं, दुर्गेश का काम होता था कि वह ग्राहक लाकर देता था. दुर्गेश जौनपुर का रहने वाला है लेकिन, आगरा की महर्षि पुरम कॉलोनी में रहता था. यह दोनों ही एक बड़े गैंग में शामिल थे.