उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः धंधे में हो रहे नुकसान के चलते ट्रक मालिक ने लुटवाया अपना ही ट्रक

उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 अक्टूबर को हुई 417 क्विंटल मक्के की लूट वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ ट्रक और ट्रक का माल भी बरामद किया गया.

लूट की वारदात में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Oct 21, 2019, 6:28 PM IST

आगराः जिले में बीते 17 अक्टूबर को छह लोगों ने 417 क्विंटल मक्का लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. सोमवार को पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि लूट की साजिश करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद ट्रक का मालिक है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

417 क्विंटल मक्का लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

  • मामला जिले के थाना मलपुरा के दक्षिणी बाईपास का है.
  • जहां बीते 17 अक्टूबर को छह लोगों ने ड्राइवर और क्लिनर को बंधक बनाकर ट्रक और 417 क्विंटल मक्का लूट लिया था.
  • ट्रक चालक ने छह लूटेरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
  • मामले की जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने जयपुर हाइवे से लूटा हुआ ट्रक और माल बरामद कर लिया.
  • लूट की साजिश करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद ट्रक का मालिक निकला.
  • पुलिस ने ट्रक के मालिक धीरज वर्मा और चालक चंदन को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में धीरज ने बताया कि उसके धंधे में नुकसान हो गया था. उसको पूरा करने के लिए उसने अपने दोस्त दिनेश को एक लाख रुपये देकर अपना ही ट्रक लुटवाया था. पुलिस आरोपी दिनेश और उसके साथियों की तलाश कर रही है.

बीते 17 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसका ट्रक लूट लिया गया है. इस घटना के संदर्भ में थाना मलपुरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. सोमवार को मामले की जांच के बाद घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details