आगराः जिले की पुलिस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट कानून व्यवस्था और बेहतरीन पुलिसिंग को लेकर जिले के 22 पुलिसकर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया गया. जिसमें एसएसपी मुनिराज को पुलिस महानिदेशक की ओर से प्लैटिनम पदक से नवाजा गया है. वहीं जिले के 4 थाना प्रभारियों को उनकी बेहतर सेवाओं को लेकर पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ आगरा पुलिस के लिए सौगात लेकर आई है. जिले में बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट कानून व्यवस्था को लेकर आगरा के 22 पुलिसकर्मियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा पुलिस लाइन में एक भव्य आयोजन किया गया. जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर आगरा पुलिस को सम्मानित भी किया गया.
आगरा पुलिस को पदकों की सौगात एसएसपी आगरा मुनिराज को बेहतर कानून व्यवस्था और ऑपरेशनल कामों को लेकर पुलिस महानिदेशक की ओर से प्लैटिनम पदक से सम्मानित किया गया. वहीं सेवानिवृत सीओ ओमप्रकाश को मेरिटोरियस सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और ग्रह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया. थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को अपराध शाखा में उत्कृष्ट विवेचक के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ जिले के कुल 22 पुलिसकर्मी ग्रह मंत्रालय और शासन द्वारा पुरस्कृत किये गए.
इसे भी पढ़ें- 75वां स्वतंत्रता दिवस : सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा
उप निरीक्षक विजय सिंह की 22 अप्रैल 2021 को मौत हो गयी थी. जिन्हें ग्रह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा के लिए नामित किया गया था. लेकिन पदक प्राप्त करने से पहले ही उनकी मौत हो गई. पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने दिवगंत उप निरीक्षक विजय सिंह की पत्नी रिंकी देवी को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.