उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में अब 20 हॉट स्पॉट सील किये गये

आगरा में कोरोना वायरस के 19 नये मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है. जिला प्रशासन ने रणनीति में बदलाव करते हुए नए तरीके से हॉट स्पॉट चिन्हित करने का फैसला लिया है. पहले के हॉट स्पॉट से तीन कम किए और एक हॉट स्पॉट बढ़ाया गया है. अब आगरा में 20 हॉट स्पॉट हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है.

आगरा में अब 20 हॉट स्पॉट सील
आगरा में अब 20 हॉट स्पॉट सील

By

Published : Apr 9, 2020, 5:30 PM IST

आगरा : आगरा में कोरोना वायरस के 19 नये मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है. अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 84 हो गया है. अब जिला प्रशासन ने रणनीति में बदलाव करते हुए नए तरीके से हॉट स्पॉट चिन्हित करने का फैसला लिया है. पहले के हॉट स्पॉट से तीन कम किए और एक हॉट स्पॉट बढ़ाया गया है. अब आगरा में 20 हॉट स्पॉट हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है. पुलिस और पीएसी का पहरा है. इन सभी हॉट स्पॉट को सैनेटाइज भी किया जा रहा है.

आगरा में अब 20 हॉट स्पॉट सील


जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में 22 हॉट स्पॉट जोन बनाए गए थे जिन्हें सील करके आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही थी. अब 19 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर नई रणनीति बनाई गई है.

आगरा में अब 20 हॉट स्पॉट सील

अब सार्थक अस्पताल, कमला नगर, एमिनेंट अपार्टमेंट, खंदारी और मोहनपुरा क्षेत्र को हॉट स्पॉट के जोन से 48 घंटे बाद खोल दिए हैं. यहां कोई नये मामले सामने नहीं आए हैं. इन क्षेत्रों में फिलहाल नजर रखी जा रही है जबकि पारस हॉस्पिटल भगवान टॉकीज को सूची में शामिल करके आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जिले में अब हॉट स्पॉट की संख्या 20 हो गई है.


जिले के इन सील हॉट स्पॉट को सील किया गया

कमला नगर, एचपी ईस्ट
पारस हॉस्पिटल, आगरा दिल्ली हाईवे
एसआर हॉस्पिटल, रावली साउथ
कृष्णा विहार, जीवनी मंडी नया घर
आजमपाड़ा, रामनगर
मंटोला
मगटाई, बिचपुरी
हींग की मंडीछत्ता
तोपखाना, लेडी लॉयल
वजीरपुरा, हरि पर्वत
गढ़ैया, ताजगंज
सीता नगर , रामबाग
चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज
किशोरपुरा, जगदीशपुरा
चौगरा (तेहरा), सैंया
सुभाष नगर, शाहगंज
हसनपुर (खंदौली)
सुभाष नगर, कमलानगर
घटिया आजम खां
साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज
बसंत विहार, कमला नगर

यह आदेश 13 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details