उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सांड़ के आतंक से गांव में दहशत, 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल

एत्मादपुर तहसील के ग्राम विरूनी में सांड़ के आतंक से ग्रामीणों का जीना दुर्लभ है. अब तक सांड़ ने लगभग 12 से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया है. जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

By

Published : Jul 23, 2019, 3:01 PM IST

सांड़ के हमले से 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल.

आगरा: घटना जिले के एतमादपुर तहसील के ग्राम विरूनी की है. जहां सांड़ के आतंक से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त है. अब तक सांड़ ने लगभग 12 से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया है, जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है. शिक्षकों के अनुसार सांड़ के आतंक के चलते स्कूल जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है. प्राथमिक विद्यालय बिरुनी में कुल 112 छात्र-छात्राएं है, लेकिन उनमें से मात्र 40 से 45 छात्र ही स्कूल आ रहे हैं.

सांड़ के हमले से 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल.

स्कूली बच्चाें में खौफ-

  • विरुनी गांव में आंवारा सांड़ के आतंक से गांव में मचा हड़कंप.
  • सांड़ के हमले से लगभग 12 ग्रामीण हुए घायल.
  • सांड़ के आतंक से ग्रामीण घरों में हुए कैद.
  • सांड़ के आतंक से बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं.
  • सांड़ के आतंक से स्कूलों में घटने लगी है छात्रों की संख्या.
  • सांड़ के आतंक से शिक्षक स्कूल के दरवाजों में ताला लगा कर कर रहे हैं शिक्षण कार्य.

मामला संज्ञान में आया है. सांड़ को सबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द ही पकड़वाया जाएगा.
-गरिमा सिंह, एसडीएम एत्मादपुर

सांड़ के आतंक से बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं. इस घटना से छात्रों की संख्या स्कूलों में घटने लगी है. घटना के बाद से स्कूल के दरवाजों में ताला लगा कर हम पढ़ा रहे हैं.
-शिखा चौहान, शिक्षिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details