उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जामा मस्जिद में ध्वजारोहण-राष्ट्रगान पर विवाद, UP भाजपा का आया ये बड़ा ट्वीट - आगरा में राष्ट्रगान पर विवाद

स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर आगरा की शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) में तिरंगा फहराये जाने पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर शहर मुफ्ती अब्दुल खूबेब रूमी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ये गुनाह ए कबीरा है. जामा मस्जिद पर जन-गण-मन हुआ है, वो गलत है. इस मसले पर उत्तर प्रदेश भाजपा का एक ट्वीट आया है.

जामा मस्जिद में ध्वजारोहण-राष्ट्रगान पर विवाद
जामा मस्जिद में ध्वजारोहण-राष्ट्रजामा मस्जिद में ध्वजारोहण-राष्ट्रगान पर विवादगान पर विवाद

By

Published : Aug 22, 2021, 2:15 PM IST

आगरा: शहर स्थित जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर ध्वजारोहण (flag hoisting) और राष्ट्रगान (national anthem) के विरोध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगरा पुलिस इस मामले में शहर मुफ्ती मजीदुल कददूस खुबैब रूमी और उनके बेटे हम्मदुल कुददूस के खिलाफ मंटोला थाना में एफआईआर दर्ज कर चुकी है. पुलिस ने शहर मुफ्ती के समर्थन में जुलूस निकालने और प्रदर्शन के मामले में 60 नामजद सहित सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी मामले में पुलिस एक आरोपी भी गिरफ्तार कर चुकी है. अब ऐसे में शनिवार शाम उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें आगरा की जामा मस्जिद की घटना को तालिबान से जोड़ दिया है. वीडियो के अंत में सीएम योगी की फोटो के साथ लिखा है कि, भूल गए योगी सरकार में तालिबानी सोच नहीं चलेगी. इससे अब राजनीति राजनीति और गरमा गई है.

उत्तर प्रदेश भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. यह वीडियो 1 मिनट 15 सेकंड का है. उक्त वीडियो में शहर मुफ्ती और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में निकाले गए जुलूस का भी हिस्सा है. इसके साथ में जामा मस्जिद में ध्वजारोहण का फोटो है. ट्विटर पर यह वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है.

आगरा शहर स्थित जामा मस्जिद
भाजपा उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए वीडियो में आगरा के कांग्रेसी नेता हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी का ऑडियो है. यह ऑडियो जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के विरोध को लेकर जारी किया था, जिसमें हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी ने इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी को चेताया था. ऑडियो में हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी कह रहे हैं कि, जामा मस्जिद के ऊपर तिरंगा फहरा कर जन गण मन गाया, जो हराम है. शहर मुफ्ती साहब ने जो फरमाया है वो वजा है. इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. मस्जिद के अंदर मीटिंग कर रहे हैं. तिरंगा लहरा रहे हैं. इसका आगरा के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के मुसलमान मुखालफत करेंगे. भाजपा उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए में वीडियो में लिखा है कि अफगानिस्तान में जिस तरह तालिबानी आतंकवादियों ने उनके झंडे को उतारा. वैसे ही आगरा में तालिबानी सोच वालों ने इसे दोहराने की कोशिश की है. मगर, ऐसे लोग अच्छे से जान लें कि यूपी में योगी सरकार है. दरअसल, तालिबानी सोच वालों को असली दिक्कत तिरंगे से है, जिस तिरंगे की खातिर मां भारती का हर बेटा जान निछावर करने के लिए तैयार रहता है. उस तिरंगे को फहराने के लिए तालिबानी फैंस क्लब के लोग उसे रोकने के लिए सड़कों पर आ गए हैं. वीडियो के अंत में शहर मुफ्ती और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर का फोटो भी है. सीएम योगी की फोटो के साथ लिखा है कि भूल गए योगी सरकार में तालिबानी सोच नहीं चलेगी.

इसे भी पढ़ें-मुफ्ती के समर्थन में जुलूस निकालने वालों पर तीन मुकदमे, 60 लोग नामजद

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाही जामा मस्जिद में ही स्थित मदरसा में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी और इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया था. यहां, पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया था. शहर के कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आई. इस मामले में शहर मुफ्ती मजीदुल कददूस खुबैब रूमी ने एक ऑडियो जारी करके अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. और इसे गुनाह, हराम का काम और गुनाह एक कबीरा बताया था. इससे ही मामला गरमा गया था. इस पर इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी ने मंटोला थाना में शहर मुफ्ती और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें-जामा मस्जिद में राष्ट्रगान पर विवाद : पद से हटाए गए शहर मुफ्ती, हिंदूवादी संगठन ने किया प्रदर्शन

19 अगस्त-2021 को शहर मुफ्ती और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने मंटोला में जुलूस निकाला था. भीड़ ने कलेक्ट्रेट पर इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ज्ञापन भी दिया था. बिना अनुमति जुलूस निकालने और धारा 144 में प्रदर्शन करने के चलते मंटोला पुलिस ने दो मुकदमे और नाई की मंडी थाना पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कराया था. तीनों मुकदमे में 60 लोग नामजद और 350 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने असदुद्दीनओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen एआईआईएम) की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य इदरीश को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि इदरीश ने ही प्रदर्शन और जुलूस के लिए भीड़ को जुटाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details