आगरा: अब ताजमहल आने वाले पर्यटकों को प्रवेश के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए शनिवार से ताजमहल के दोनों गेटों पर टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के बाद ताजमहल के गेटों पर पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है. नई व्यवस्था को पर्यटकों ने काफी अच्छा बताया है.
अब ताजमहल देखने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, टर्न स्टाइल गेट से शुरू हुआ प्रवेश - पुरातत्व विभाग आगरा
पर्यटकों को सहूलियत देने के लिए पुरातत्व विभाग ताजमहल में नई व्यवस्थाओं को लेकर आ रहा है. लंबी कतारों से बचने के लिए आगरा प्रशासन ने ताजमहल के दोनों गेटों पर टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश की व्यवस्था की है.
ताजमहल की एंट्री गेट में लगे टर्न स्टाइल गेट.
नई व्यवस्था से होगी पर्यटकों को सहूलियत...
- ताजमहल पर काफी समय से प्रवेश के दौरान पर्यटकों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता था.
- वीकेंड और त्योहारों पर तो बात हंगामे तक पहुंच जाती थी.
- दूर-दूर से आये पर्यटक घण्टों लाइन में लग कर भी ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते थे.
- टिकट की समय सीमा शुरू करने और विदेशी पर्यटकों को अलग व्यवस्था देने के लिए ताजमहल पर टर्न स्टाइल गेट बनाने की व्यवस्था की जा रही थी.
- यह बहुप्रतीक्षित व्यवस्था को लागू कर दिया गया. शनिवार को यह ट्रायल पर है,पर कल से यह निरंतर लागू कर दिया जाएगा.
- शनिवार को टिकट पुराने तरीके से ही चेक हो रहे हैं, पर कल से प्रॉपर स्कैनिंग शुरू की जाएगी.
पुरातत्व विद बसंत कुमार ने अपनी मौजूदगी में यह व्यवस्था शुरू करवाई है. उनका कहना है, कि एंट्री के लिए अलग व्यवस्था करने के बाद एक्जिट अभी भी पुराने गेटों से ही होगा. इस तरह से ताजमहल पर समय के अनुसार ई टिकट की व्यवस्था भी लागू हो जाएगी.