उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला और उसके प्रेमी के चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया, प्रधान गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के आगरा में एक ग्राम पंचायत में पंचों द्वारा तुगलकी फरमान सुनाने का मामला सामने आया है. प्रेमी और प्रेमिका को गंजा करके मुंह पर कालिख पोतने के बाद गांव में घुमाया गया. इसको लेकर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Feb 6, 2021, 12:58 PM IST

आगरा: ताजनगरी की एक ग्राम पंचायत में शुक्रवार देर शाम पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया. प्रेमी के साथ विवाहिता के चले जाने पर पंचायत हुई. जिसमें पंचों ने फरमान जारी कर दिया कि प्रेमी को गंजा किया जाए. ग्रामीणों ने प्रेमी युवक का सिर गंजा कर दिया और युवक, विवाहिता दोनों को जूतों की माला पहना दी. इसके बाद ग्रामीणों मे प्रेमी और प्रेमिका के मुंह पर कालिख पोतकर उनकी जूतों से पिटाई की. इसके बाद दोनों को गांव में घुमाया. पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य 12 से ज्यादा लोगों की तलाश में लगी हुई है. बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका का गांव में जुलूस निकालने और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

जानें पूरा मामला
16 दिन पहले अछनेरा थाना क्षेत्र की महुअर ग्राम पंचायत के एक गांव में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की गई. जिस पर दोनों कोसी (मथुरा) में मिले. दोनों को गांव लाया गया. इसके बाद शुक्रवार शाम गांव में पंचायत हुई, जिसमें ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग पंच बन गए. पंचायत में पंचों ने महिला से पति के साथ रहने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया. इस पर भरी पंचायत में पहले महिला की पिटाई की गई, इसके बाद पंचों ने महिला और उसके प्रेमी को गंजा करके गांव में घुमाने का फरमान सुना दिया.

30 मिनट तक की पिटाई
पंचों के तुगलकी फरमान और प्रेमी व प्रेमिका की पिटाई की खबर किसी ने पुलिस को दे दी. जिसपर पुलिस ने ग्रामप्रधान दाताराम और धनीराम को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव की पंचायत में दोनों का मुंह काला करके जूतों की माला पहनाई गई और
प्रेमी का सिर गंजा करके दोनों को गांव में घुमाया गया. करीब आधे घंटे तक उनकी पिटाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details