आगरा:आगामी 24 फरवरी को बेटी और दामाद के साथ ताजमहल का दीदार करने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा और स्वागत के लिए ताजनगरी पूरी तरह से तैयार है. एडीजी जोन अजय आनन्द, एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा, आईजी ए सतीश गणेश, कमिश्नर अनिल कुमार और डीएम प्रभु नारायण ने इसको लेकर संयुक्त बैठक की. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर सुरक्षा और स्वागत को लेकर अंतिम रूप दिया गया है.
ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों पर. स्वागत के लिए तैयार प्रशासन
जिलाधिकारी प्रभु नारायण के अनुसार सभी विभाग काम पूरा करने में जुटे हुए हैं. सीएम के दौरे के बाद जो निर्देश मिले थे, वे भी पूरे कर लिए गए हैं. हमने खेरिया एयरपोर्ट से होटल अमर विलास तक 21 पॉइंट बनाए हैं.
इन पॉइंट्स पर मथुरा और लखनऊ के 3000 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इन पॉइंट्स पर चार कैटेगिरी में चरकुला नृत्य, वम नृत्य, लोक नृत्य, पाई डंडा, फरुबाई और धोबिया लोकनृत्य की अलग-अलग प्रस्तुतियां दिखाई देंगी. पूरे रूट पर उद्यान विभाग की तरफ से 16 हजार गमलों में फूल लगाए गए हैं.
16 चौराहे लाइव प्रस्तुति के लिए पूरी तरह से तैयार किए जा चुके हैं. मिले निर्देशों के अनुसार दीवारों पर पेंटिंग कराई गई हैं. कुछ जगहों पर लोगों और संस्थाओं ने खुद काम किया है और कुछ जगह हमने करवाया है. रूट के बीच के सभी पुराने पोल भी बदलवा दिए गए हैं.
स्वागत के सारे होर्डिंग्स को यूनिपोल पर लगवाया गया है, इसमें कहीं भी बांस-बल्ली का इस्तेमाल नहीं किया गया है. स्वागत के लिए आए सभी लोग सत्यापन के बाद ही अपनी जगह पर जा सकेंगे. दौरे के दौरान ताज के आसपास 500 मीटर की परिधि में सिर्फ बैटरी चालित स्वीकृत वाहन ही चल पाएंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए हमने 11 बजे ताजमहल की टिकट बिक्री बंद करने और दो बजे ताजमहल बंद करने का निर्णय लिया है.
जानिए, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप शाम चार बजकर 45 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट आएंगे और यहां पर 15 मिनट स्वागत के बाद सीधा ताजमहल के लिए रवाना होंगे.
- ताजमहल के पास वाहन बदलने के लिए उन्हें शिल्पग्राम या होटल अमर विलास में रोका जाएगा.
- ताजमहल से वे वापस होटल अमरविलास पहुंचेंगे और यहां से वे साढ़े छह बजे खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- छह बजकर 45 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट पर उन्हें विदाई देने के लिए विशेष आयोजन किया जाएगा.
- आयोजित कार्यक्रम के बाद सात बजे अमेरिकी राष्ट्रपति यहां से रवाना हो जाएंगे.
जानें पुलिस का सुरक्षा प्लान - वीआईपी विजिट के लिए रूट के इलाके को 10 जोनों में बांटा गया है, जिसमें एसपी स्तर के अधिकारी रहेंगे.
- सभी बिल्डिंग की छतों पर ड्यूटीज लगा दी गई हैं.
- रूट को 3 जोन के साथ ही 27 सेक्टरों में बांटा गया है.
- प्रत्येक रूट पर एसपी स्तर के अधिकारी को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है.
- 1200 कांस्टेबल सिविल ड्रेस में लगाए गए हैं.
- ताजमहल के चारो तरफ स्थित क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस लगाई गई है.
- 110 रूफ टॉप चिन्हित कर उन पर सिपाहियों की तैनाती की गई है.
- 300 पुलिस कर्मी रूट पर सादी वर्दी में लगाए गए हैं, जो खुफिया तौर पर काम करेंगे.
- रूट के आसपास के होटल में रुकने वाले सभी लोगों की डिटेल ली गई है.
- रूफ टॉप पर एक अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सभी पर निगरानी रखेगा.
- किसी भी अवस्था पर काउंटर अटैक के लिए दो टुकड़ी ATS की लगाई गई हैं.
- जिस रूट से वीआईपी आएंगे, उस पर आने वाले सभी लोगों का पूरा सत्यापन किया गया है.
- सभी एरिया रूट को सेनेटाइज करने के साथ ही सुरक्षा को लेकर बीडीएस टीम, एन्टी माइंस टीम लगाई गई हैं.
- वीआईपी आगमन के लिए दो रूट बनाए गए हैं, जिसके लिए दोनों फ्लीट तैयार हैं.
- ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए 400 ट्रैफिककर्मी बाहर से बुलाए गए हैं.
- रूट के चिन्हित स्थानों पर 18 जगह डायल 112 पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी.
- 12 एसपी के साथ ही 22 एडिशनल एसपी, 55 डिप्टी एसपी, 125 इंस्पेक्टर, 350 सब इंस्पेक्टर, 3000 कास्टेबल, 10 कंपनी पीएसी, एक कंपनी जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई हैं.
- दोपहर 2 बजे के बाद जिस रूट पर ट्रंप आएंगे, उस पर कोई वाहन नहीं चलेगा.
इसे भी पढ़ें:-ट्रंप के साथ भारत आएंगी बस्ती की बेटी 'रीता बरनवाल'