उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से आ रहा ट्रक आगरा में चोरी, मुकदमा दर्ज - एत्मादपुर थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज

यूपी के आगरा से लोहे की सरिया लेकर जा रहा ट्रक गायब हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद सात दिन थाना एत्मादपुर में ट्रक चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया है.

एत्मादपुर थाना, आगरा.
एत्मादपुर थाना, आगरा.

By

Published : Jan 21, 2021, 6:04 AM IST

आगराःजिले के एत्मादपुर के इनर रिंग रोड से लोहे की सरिया से भरा हुआ ट्रक अचानक गायब हो गया. ट्रक मालिक ने सात दिन बाद एत्मादपुर थाने में चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया है. छतीसगढ़ रायगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर निवासी ट्रक मालिक आदित्य शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका ट्रक सीजीएएल 4307 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लोहे की सरिया लेकर आगरा आ रहा था. 7 दिन पूर्व एत्मादपुर से चालक सहित गायब हो गया.

ड्राइवर के साथ अनहोनी की आशंका
ट्रक मालिक ने बताया कि बिहार नालंदा तखत रोजा पुरायन निवासी चालक रामप्रवेश 7 जनवरी को एमएपी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ से सरिया लेकर आगरा के लिए चला था. 13 जनवरी को ट्रक की लोकेशन इनर रिंग रोड आगरा रहन कला टोल के पास मिल रही है. इसके बाद ट्रक और ट्रक चालक गायब हैं.ट्रक मालिक ने चालक राम प्रवेश के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है. प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी स्वाति सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक की तहरीर पर ट्रक चोरी का अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है. ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details