उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क में धंसा ईंटों से भरा ट्रक, भ्रष्टाचार का लगा आरोप - आगरा की खबरें

आगरा में सड़क में ईंटों से भरा ट्रक धंसा गया. ऐसे में भाजपा नेता की ओर से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं.

Etv bharat
आगरा में सड़क में धंसा ईंटों से भरा ट्रक, भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Apr 9, 2023, 4:00 PM IST

आगराः शहर के पश्चिमपुरी इलाके में ईंटो से भरा एक ट्रक सड़क में धंस गया. इसका वीडियो बीजेपी नेता ने इंटरनेट पर वायरल कर जल-निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

आगरा शहर के पश्चिमपुरी इलाके में रविवार सुबह एक ईंटों से भरा ट्रक सड़क में धंस गया. इसकी वजह से मुख्य सड़क पर घंटों जाम रहा. सड़क में धंसे हुए ट्रक का वीडियो बीजेपी नेता और किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र के मंत्री सत्येंद्र त्यागी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया. इस पर उन्होंने लिखा कि 'भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट ठेकेदारों की वजह से देखिए सड़क का क्या हाल हैं'.

उन्होंने आगे लिखा की जल-निगम ने बीते दिनों इसी मार्ग पर सीवर लाइन डालने का काम किया था. यह सड़क भ्रष्ट अधिकारियो और ठेकेदारों की भेंट चढ़ गई. वायरल वीडियो पर लोग अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीते दिनों पहली योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे छावनी विधायक जी एस धर्मेश ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर खुला पत्र लिखा था. इसके बावजूद भी कई विभाग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार को लेकर अब भाजपा सरकार के नेता ही सोशल मीडिया पर मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं. आगरा में सड़क में ट्रक धंसने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने किए हुनमानगढ़ी के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details