आगरा:जनपद में रविवार को थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड स्थित इनायतपुर के पास एक भूसे से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई. सड़क पर जा रहे ट्रक में बिजली का तार छू जाने से चिंगारी उठ गई जिससे भूसे से भरे ट्रक में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा फैल गई कि ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. वहीं आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
आगरा: भूसे से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी - थाना ताजगंज
रविवार को जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड स्थित इनायतपुर के पास बिजली के तारों से टच हो जाने की वजह से एक भूसे से भरे ट्रक में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया.
आगरा में भूसे से भरे ट्रक में लगी आग
आग लगने की सूचना ट्रक ड्राइवर को दी गई जिससे किसी तरह ट्रक ड्राइवर ने चलते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.