उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: रेलवे का सामान ले जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, पांच घायल

यूपी के आगरा में एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम चमरौला स्टेशन के समीप रेल पटरी की मरम्मत करने में लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया. हादसे में ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए.

ट्रक पेड़ से टकराया.

By

Published : Aug 28, 2019, 6:05 PM IST

आगरा:मामला जिले की एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र का है, जहां रेल पटरी की मरम्मत के लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए. यह कर्मचारी रेलवेे लाइन की मरम्मत का कार्य करने जा रहे थे. चीख-पुकार सुन कर बचाव के लिए आस- पास के खेतो में काम कर रहे किसान ट्रक की ओर भागे. घायलों को उपचार के लिए आगरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक पेड़ से टकराया.
पेड़ से टकराया ट्रक-
  • मामला एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के चमरौला रेलवे स्टेशन का है।
  • बुधवार सुबह टूंडला जंक्शन के स्टोर रूम से रेल पटरी मरम्मत करने का सामान लेकर सरकारी ट्रक चमरौला स्टेशन आ रहा था.
  • ट्रक स्टेशन से 500 मीटर पहले सामने से आ रहे वाहन को बचाते समय पेड़ से टकरा गया.
  • ट्रक में बैठे 5 व्यक्ति चालक मुकेश कुमार, गैंगमैन सुनील, महावीर, प्रवेश, वीरेंद्र, घायल हो गए.
  • निजी वाहन द्वारा घायल अवस्था में उनको आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी एस एसई पीडी टंडन, जेई नरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:-आगराः ढाबे पर देर रात खाना खा रहे जूनियर डॉक्टरों से भिडे़ इंस्पेक्टर

टूंडला से जलेसर रोड मांनिगपुर तक रेलवेे लाइन की मरम्मत करने के लिए अधिकतर गैंगमैन सामान लाने और ले जाने के लिए इसी ट्रक का प्रयोग करते हैं. जो कि काफी पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details