आगरा:मामला जिले की एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र का है, जहां रेल पटरी की मरम्मत के लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए. यह कर्मचारी रेलवेे लाइन की मरम्मत का कार्य करने जा रहे थे. चीख-पुकार सुन कर बचाव के लिए आस- पास के खेतो में काम कर रहे किसान ट्रक की ओर भागे. घायलों को उपचार के लिए आगरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
- मामला एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के चमरौला रेलवे स्टेशन का है।
- बुधवार सुबह टूंडला जंक्शन के स्टोर रूम से रेल पटरी मरम्मत करने का सामान लेकर सरकारी ट्रक चमरौला स्टेशन आ रहा था.
- ट्रक स्टेशन से 500 मीटर पहले सामने से आ रहे वाहन को बचाते समय पेड़ से टकरा गया.
- ट्रक में बैठे 5 व्यक्ति चालक मुकेश कुमार, गैंगमैन सुनील, महावीर, प्रवेश, वीरेंद्र, घायल हो गए.
- निजी वाहन द्वारा घायल अवस्था में उनको आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी एस एसई पीडी टंडन, जेई नरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.