आगरा: पड़ोसी युवतियों से परेशान एक युवक ने आत्महत्या की पोस्ट को फेसबुक पर वायरल कर दिया. जब यह पोस्ट जिले के समाजसेवी नरेश पारस ने देखी तो एसएसपी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद साइबर सेल की मदद से युवक को ट्रेस कर गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
घटना की जानकारी देतीं पीड़ित युवक की मां और चाची. यह है पूरा मामला
दरअसल, न्यू आगरा क्षेत्र के रहने वाले युवक लकी ने मंगलवार सुबह अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट डाली. जिसमें युवक ने लिखा कि वह अपने पड़ोस में रहने वाली दो युवतियों से बहुत ज्यादा परेशान है. पोस्ट में युवक का कहना था कि यह दोनों युवतियां मेरी मां को बहुत परेशान करती हैं और मेरे खिलाफ झूठे केस करा रही हैं. युवतियां करीब एक साल से परेशान कर रही हैं.
चार युवतियों का युवक ने लिया नाम
युवक ने बताया कि युवतियां कभी मेरे ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं तो कभी दुष्कर्म का. जिसकी शिकायत मैंने पहले भी पुलिस से की थी. इसके बावजूद भी यह युवती अपनी आदत से बाज नहीं आई. अभी कुछ समय पहले इन युवतियों ने मेरे ऊपर सीतापुर जिले से एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है. जबकि मैं आज तक सीतापुर गया ही नहीं. इन युवतियों की वजह से मैं अब मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो चुका हूं. इसलिए अब मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं, और मेरी मौत की जिम्मेदार सीमा, पूनम, पल्लवी और उत्तम वर्मा हैं.
इसे भी पढ़ें:-स्कूटी सवार से मांगी लिफ्ट, उतरते ही बोला थैंक यू, फिर मार दी गोली
समाजसेवी ने पुलिस को दी सूचना
वहीं, आगरा के समाजसेवी नरेश पारस फेसबुक चला रहे थे, उसी दौरान उन्होंने इस पोस्ट को देखा. पोस्ट पढ़ने के बाद नरेश पारस ने तुरंत एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी और यह मामला ट्वीट भी किया. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उसके होश में आने के बाद जिन युवतियों का युवक ने सुसाइड लेटर में नाम लिया है उनसे पूछताछ की जाएगी और पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरे पक्ष ने लगाया आरोप
न्यू आगरा थाना क्षेत्र में चार लड़कियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर एक युवक ने सोशल साइट पर आत्महत्या की पोस्ट वायरल कर आत्महत्या की कोशिश की. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दूसरे पक्ष ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि घटना के बाद से एक लड़की की हालत बिगड़ गई है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद पांच वर्ष पुराना है. मामला कई बार पुलिस की चौखट तक जा चुका है.
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मंगलवार सुबह जिस लकी नाम के युवक ने फेसबुक पोस्ट कर आत्महत्या की कोशिश की है, वह उसके द्वारा रचा गया एक षड्यंत्र है. दरअसल, लकी पिछले पांच वर्षों से मकान की खरीद को लेकर उन लोगों से खुन्नस रखता है. साथ ही साथ गाली-गलौज भी करता है. मंगलवार सुबह लकी और उसके परिजन घर का दरवाजा पीटने लगे. दरवाजा खोलते ही लकी ने उन लोगों पर तेजाब डालने की कोशिश भी की. जब वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया तो पुलिस के डर से उसने आत्महत्या का नाटक कर डाला.