उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा बस हादसा: घायल महिला ने सुनाई आपबीती, कहा-हादसे के वक्त सभी नींद में थे

उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर रोडवेज की जनरथ बस डिवाइडर तोड़कर नाले में गिर गई. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई. हादसे में बचे यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई.

यमुना एक्सप्रेस वे हादसा

By

Published : Jul 8, 2019, 10:03 AM IST

आगरा: सोमवार तड़के एत्मादपुर के झरना नाले में अवध डिपो की बस गिर गई, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है. बस में बैठी सवारियों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर का चाल चलन शुरू से ही खराब था. रास्ते में कई यात्रियों की उनसे बहस भी हो चुकी थी.

हादसे की आपबीती सुनाती महिला.

बस के यात्रियों ने दी जानकारी

  • जब सुबह तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर नाले में गिरी तो सभी सवारियां नींद में थी.
  • प्रत्यक्षदर्शी मंजू शर्मा ने बताया कि बस जब लखनऊ से चली थी तो उस समय से ही ड्राइवर और कंडक्टर का आचरण सही नहीं था.
  • ड्राइवर ओवर स्पीड गाड़ी चला रहा था.
  • जब एक्सीडेंट हुआ तो गिरने के बाद उनका पैर काम नहीं कर रहा था. जैसे-तैसे वह बाहर निकल पाईं.

एत्मादपुर थाना सीमा के अंतर्गत चौगान गांव के पास सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई. जब सवारियों से भरी रोडवेज बस हाईवे पर डिवाइडर पार कर नाले में गिर गई, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 60 यात्री मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details