आगरा :ताज नगरी के जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में मंगलवार सुबह चीख पुकार मच गई. बताया जाता है कि बेकाबू डंपर ने दौड़ करने निकले एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं, बेकाबू डंपर ने दुकानों में भी तबाही मचा दी. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग एकत्रित होकर जाम लगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस और ग्राम प्रधान ने समझा-बुझाकर आगरा जगनेर रोड पर जाम नहीं लगने दिया. वहीं, पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्राम प्रधान हिम्मत चौधरी ने बताया है कि युवक दीपक (20) पुत्र जयपाल रोजाना की भांति दौड़ करने के लिए निकला था. मंगलवार की सुबह लालऊ की ओर से आते हुए एक बेकाबू डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ग्राम प्रधान का कहना है कि मलपुरा क्षेत्र में रोजाना बड़ी संख्या में बेकाबू डंपर मिट्टी और बालू को लेकर दौड़ते हैं. शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की नहीं जाती. इसके चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं.