आगरा: जिले में ठेले पर खाना खा रहे किन्नरों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का है. दो पक्षों में बीते काफी समय से असली और नकली किन्नर होने के आरोप को लेकर विवाद (real and fake eunuch controversy) चला आ रहा था. बीती रात किन्नरों ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाना एत्माद्दौला में खूब हंगामा किया था.
किन्नरों पर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मच्छी पुलिया के पास किन्नरों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया. जिसमे किन्नर बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में घायल किन्नर चाहत ने बताया कि शनिवार दोपहर 1:30 बजे करीब ट्रांसयमुना कॉलोनी से बधाई लेकर लौटे थे. मछली पुलिया के पास ठेले पर छोले-भटूरे खाने लगे. इतने में ईको गाड़ी से खंदौली क्षेत्र के किन्नर और कुछ आदमी उतरे और हमला बोला दिया. उनके पास चाकू-ब्लेड,लाठी-डंडे और हॉकी थीं. साथी किन्नर लक्की को अनगिनत ब्लेड मारकर घायल कर दिया गया. उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है. मेरे शरीर पर भी कई जगह कटने के निशान है.