आगरा: खेत पर जा रहे किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. एत्मादपुर क्षेत्र के गांव मितावली के समीप ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया. किसान की पहचान मुन्ना सिंह के रूप में हुई है.
मौके पर हुई मौत
खेत पर जा रहा किसान ट्रेन की चपेट में आया, मौत - आगरा किसान की ट्रेन से कट कर मौत
आगरा में खेत पर जा रहे किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया.
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव सवाई निवासी 30 वर्षीय उमा शंकर उर्फ उन्ना सिंह सुबह अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए निकला था. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेलवे ट्रैक को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के किसानों ने शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. किसान के शव की पहचान उसके परिजनों ने की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.