उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम - आगरा में भीषण सड़क हादसा

आगरा जिले के सैंया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

By

Published : Apr 21, 2022, 7:27 PM IST

आगरा :जिले में थाना सैंया क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की रात को सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना सैंया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैंया खेरागढ़ मार्ग की है.

बता दें कि सैंया खेरागढ़ मार्ग पर बुधवार की रात को जोधापुरा गांव के पास गांव धाना निवासी छोटू को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. छोटू अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल से घर का सामान लेने गया था. घर वापस लौटते समय हादसा हो गया, जिसमें छोटू की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एकत्रित होकर सैंया खेरागढ़ मार्ग को बंद कर दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान सैंया खेरागढ़ मार्ग करीब 2 घंटे तक बंद रहा.

इसे पढ़ें- पुल चोरी के बाद अस्पताल चोरी की खबरों से बिहार सरकार में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details