आगरा :जिले में थाना सैंया क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की रात को सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना सैंया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैंया खेरागढ़ मार्ग की है.
बता दें कि सैंया खेरागढ़ मार्ग पर बुधवार की रात को जोधापुरा गांव के पास गांव धाना निवासी छोटू को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. छोटू अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल से घर का सामान लेने गया था. घर वापस लौटते समय हादसा हो गया, जिसमें छोटू की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.