आगरा.ताजनगरी में शब-ए-बारात पर यातायात व्यवस्था बदली जाएगी. 18 मार्च की शाम 4 बजे के बाद शहर के भीतर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. यह व्यवस्था 19 मार्च की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. साथ ही एमजी रोड पर सेंट जॉन्स कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यहां पर सिर्फ पैदल लोग ही 16 घंटे तक चल सकेंगे. 18 मार्च की रात 11 बजे से खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी.
एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने शब-ए-बारात पर ट्रैफिक डाइवर्ट का एक प्लान बनाया है. इसके तहत शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी रात में जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. एनएच-2 पर भी धीमी गति से बाहर निकलेंगे. ट्रैफिक डायवर्जन की कमान ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में संभालेगी.
त्योहार के दिन यह है शहर के भीतर की ट्रैफिक व्यवस्था
एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा तक भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. पंचकुइयां से सुभाष तिराहे तक और नालबंद से पंचकुइयां तक सभी भारी वाहन, दोपहिया, तिपहिया वाहन का प्रतिबंधित रहेंगे. ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रोहता नहर, दिगनेर, एकता पुलिस चौकी, तोरा पुलिस चौकी से इनर रिंग रोड से गुजारा जाएगा. एनएच-2 पर सभी वाहन धीमी गति से चलेंगे.
अबुल उल्लाह दरगाह पर शब-ए-बारात के जुलूस और जत्थों को सुरक्षित निकालने को ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी. हाइवे पर जिगजैग बैरियर लगाए जाएंगे. फतेहाबाद और शमशाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर जाएंगे. ग्वालियर, जयपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर और पथौली होकर जाएंगे. फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे.