उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः मेयर ने निकाली स्वच्छता रैली, ट्रैफिक नियमों का उड़ा मखौल - ट्रैफिक नियम

यूपी के आगरा में मेयर ने अपने निर्वाचन के दो साल पूरे होने पर स्वच्छता रैली निकाली. इस रैली के दौरान मेयर ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. मेयर बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से घूमे और जाम के कारण शहरवासी अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए जूझते रहे.

etv bharat
मेयर ने आयोजित की रैली.

By

Published : Dec 12, 2019, 11:34 PM IST

आगराः ताजनगरी के मेयर नवीन जैन ने अपने निर्वाचन के दो वर्ष पूरे होने पर जिले को बदलने की नीयत से स्वच्छता रैली का आयोजन किया. इस रैली में शहर के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ शहर के नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान मेयर ने दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाए और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी.

मेयर ने निकाली स्वच्छता रैली.

रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां
आगरा कॉलेज ग्राउंड से नगर निगम तक स्वच्छता रैली निकाली थी. इस रैली का उद्देश्य लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना था. रैली में शामिल 20 हजार लोगों ने शपथ ली है कि न वो गंदगी करेंगे और न करने देंगे. इस रैली के आयोजन के चलते एमजी रोड सुबह साढ़े दस से 2 बजे तक जाम के झाम से जूझता रहा. रैली को झंडी दिखाने के बाद मेयर नवीन जैन खुद बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ाते दिखे.

बिना हेलमेट घूमे मेयर
मेयर ने नागरिकता संशोधन बिल का स्वागत करते हुए हर वार्ड में आधार कार्ड के कैंप लगाने की भी बात कही. वहीं इस रैली से जनता को जागरूकता कम और परेशानी ज्यादा हुई. जाम में एम्बुलेंस फंस गई. इससे तीमारदारों को घंटों जाम से जूझना पड़ा. इस आयोजन में पूर्व सपा मंत्री चौधरी बशीर के शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details