आगरा :ताजनगरी के चौराहे और तिराहे अतिक्रमण से मुक्त होंगे. चौराहों और तिराहों पर जाम की स्थिति नहीं होगी. इसको लेकर पहले भी अभियान चल चुके हैं लेकिन हालात जस के तस हैं. अब ट्रैफिक पुलिस ने इस बार 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है. इससे शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के 14 चौराहे-तिराहे के साथ ही 10 अन्य प्रमुख चौराहों की सूरत बदल जाएगी. ट्रैफिक पुलिस स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर चौराहे-तिराहे और फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त करेगी. इसके अलावा अवैध पार्किंग भी हटाए जाएंगे.
एमजी रोड पर कई जगह अवैध कब्जे :अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, शहर के सभी चौराहों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सावन के बाद शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. रामबाग चौराहा, वाटर वर्क्स, बिजलीघर चौराहा समेत शहर के अन्य चौराहे और तिराहे शामिल हैं. शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड भी शामिल है. जहां पर कई जगह फुटपाथ पर अवैध कब्जे हैं. फुटपाथ पर ठेले और ढकेल खड़ी हैं. जहां पर लोग रुकते हैं. रोड पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे जाम लगता है. जनता परेशान होती है. इतना ही नहीं, एमजी रोड के फुटपाथ पर कई शोरूमों और दुकानों के बाहर पार्किंग बन गई है. इससे पैदल चलने वाले परेशान होते हैं. वे फुटपाथ पर नहीं चल पाते हैं.
दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई :अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, एमजी रोड को अतिक्रमण और पार्किंग मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जाएगा. स्थानीय थाना पुलिस से समन्वय करके अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके बाद दोबारा टीम स्थिति का जायजा लेगी. दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर की जनता को भी यातायात के नियमों को समझना चाहिए. जनता जब खुद यातायात के नियमों का पालन करेगी तो ना कहीं पर जाम लगेगा. ना ही कहीं पर अतिक्रमण होगा.
ये चौराहे-तिराहे चिन्हित :शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर भगवान टाॅकीज चौराहा से लेकर दीवानी चौराहा, सूरसदन चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, सेंट जोंस चौराहा, राजामंडी चौराहा, नालबंद चौराहा, सुभाष पार्क तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, स्टेट बैंक तिराहा, साईं का तकिया चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, अवंती बाई चौराहा है. राजामंडी पर एसएन मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी और आगरा काॅलेज के पास फुटपाथ पर बड़ी संख्या में ठेले लगाए जाते हैं.