आगरा:ताजनगरी की ऐतिहासिक परिक्रमा में दो साल बाद आस्था का सैलाब होगा. हजारों शिव भक्त शहर की परिक्रमा करने निकलेंगे. सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला भी लगेगा. ऐसे में यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया है. जिसके तहत 24 जुलाई की शाम चार बजे जिले में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान (traffic diversion plan) लागू किया जाएगा. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार को परिक्रमा और बल्केश्वर मेला में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि हाईवे पर दक्षिणी बाईपास से कुबेरपुर के बीच भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उन्होंने बताया कि इस साल लाखों शिवभक्तों की भीड़ आगरा की सड़कों पर उतरेगी. साथ ही बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेले का शुभारंभ भी रविवार शाम को होगा. आगरा में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान सोमवार देर रात मेला की समाप्ति तक जारी रहेगा.
यह रहेगा बाहरी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
- दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों को मथुरा में टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज होकर यमुना एक्सप्रेस निकाला जाएगा.
- हाथरस की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को हाथरस में सिकंदरराऊ अथवा मथुरा की तरफ भेजा जाएगा.
- फिरोजाबाद से आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे होकर गंतव्य के लिए गुजारा जाएगा.
- मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर, दिगनेर मार्ग होकर इनर रिंग रोड आएंगे.
- फिरोजाबाद से जयपुर और ग्वालियर जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.
- हाथरस से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होकर गुजारे जाएंगे.
- ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड और यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे.
- जयपुर से ग्वालियर और मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर गंतव्य तक जाएंगे.
- रोहता नहर, पथौली नहर, एनएच-19, कुबेरपुर कट, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, मलपुरा आदि मार्गों से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.