उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: छात्राओं ने फूल भेंट कर बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के लिए किया प्रेरित - आगरा में हेलमेट लगाने की नसीहत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले स्थित शमसाबाद में हेलमेट न लगाकर चलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. इसके तहत छात्राओं ने आगरा मार्ग स्थित बसंत वाटिका के सामने गुलाब के फूल भेंट कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का काम किया.

हेलमेट न लगाकर चलने वाले लोगों को छात्राओं ने दिये गुलाब के फूल

By

Published : Jul 26, 2019, 7:56 AM IST

आगरा: जिले के शमसाबाद में हेलमेट न लगाकर चलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने आगरा मार्ग स्थित बसंत वाटिका के सामने गुलाब के फूल भेंट कर लोगों को जागरूक किया.

हेलमेट न लगाकर चलने वाले लोगों को छात्राओं ने दिये फूल.

क्या है पूरा मामला-

  • हेत सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अजीब पहल कर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए संदेश दिया.
  • पुलिस के सहयोग से छात्राओं ने बिना हेलमेट लगाकर चल रहे लोगों को गुलाब के फूल भेंट कर लोगों को जागरूक करने का किया.
  • छात्राओं ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग जरुर करें.
  • हेलमेट अभियान से पूर्व छात्राओं को डायल 100, महिला हेल्पलाइन, साइबर अपराध आदि के बारे में थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने जागरूक किया.

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए हम लोगों ने गुलाब के फूल भेंट कर लोगों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की अपील की.
-सीमा, छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details