उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप: होटल में अश्लील वीडियो बना कपड़ा व्यापारी को किया ब्लैकमेल, लूट - trader honeytrap victim in agra

आगरा में एक व्यापारी हनीट्रैप का शिकार हो गया. वहीं, बदमाशों ने व्यापारी का अर्धनग्न वीडियो बनाकर उसके साथ लूटपाट की है.

कपड़ा व्यापारी को किया ब्लैकमेल
कपड़ा व्यापारी को किया ब्लैकमेल

By

Published : Dec 11, 2022, 1:33 PM IST

आगरा: जनपद में एक कपड़ा व्यापारी हनीट्रैप का शिकार हो गया. युवती ने फोन कर उसे एक होटल में मिलने बुलाया था. जहां युवती के तीन साथियों ने व्यापारी को हथियार दिखा बंधक बना लिया. आरोपियों ने व्यापारी के 2 अर्धनग्न वीडियो भी बनाये हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर बदमाशों ने व्यापारी से लूट की.

आगरा में लगातार हनीट्रेप के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. कभी वयस्क तो भी उम्रदराज लोग हनीट्रैप के जाल में फंस कर ब्लैकमेलिंग का शिकार होते हैं. कुछ ऐसा ही मामला न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले एक कपडा व्यापारी के साथ हुआ. व्यापारी के अनुसार, डेढ़ साल पहले एक इवेंट में युवती से मुलाकात हुई थीं. वहां युवती ने बातचीत कर नंबर ले लिया. दोनों के बीच व्हाट्सएप्प के साथ फोन पर बातचीत शुरू हो गई. इसी कड़ी में गुरुवार को व्यापारी के मोबाइल पर युवती का कॉल आया. उसने मिलने की जिद की. व्यापारी युवती के बताये होटल पर पहुंच गया.

व्यापारी का आरोप है कि, युवती होटल के कमरे में कुर्सी पर बैठी उसका इंतजार कर रही थीं. जैसे ही व्यापारी कमरें में दाखिल हुआ, तभी युवती के तीन दोस्तों ने व्यापारी को पकड़ लिया. उसे हथियार दिखा कर बंधक बना लिया. साथ ही उसके कपड़े उतरवाकर अंडरवियर-बनियान में वीडियो बना ली. इतना ही नहीं व्यापारी से एक सोने की चेन, हाथ का सोने का ब्रेसलेट, हीरे और सोने की अंगूठी उतरवा ली. एक दूसरी वीडियो रिकॉर्ड कर व्यापारी से कीमती सामान गिरवी रखने की बात कबूल कराई. बहार किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भगा दिया. व्यापारी ने यह बात अपने मित्र से साझा की हैं. जिसपर दोस्त ने पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही. लेकिन डर के कारण अब तक व्यापारी ने पुलिस थाने में तहरीर नहीं दी है.

यह भी पढ़ें-आगरा व कानपुर पुलिस कमिश्नरेट समेत 7 जिलों में 10 नए थानों को मंजूरी, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details