आगरा: जिले के एत्मादपुर तहसील के खंदौली रोड स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया. ट्रैक्टर चोरी की घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. ट्रैक्टर स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
आगरा: पेट्रोल पंप पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - एत्मादपुर समाचार
यूपी के आगरा में रविवार को पेट्रोल पंप पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया. चोरी की घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना सीसीटीवी में कैद
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना एत्मादपुर क्षेत्र का है.
- रविवार को शीलेश कुमार ने खेत जोतने के बाद अपना मैसी ट्रैक्टर खंदौली रोड स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया.
- शीलेश कुछ देर आराम के लिए पेट्रोल पंप के कमरे में सोने चला गया, लेकिन करीब 3 बजे उसकी आंख खुली तो ट्रैक्टर गायब था.
- शीलेश ने डायल 100 पर सूचना दी, लेकिन सही से घटनास्थल न बता पाने के कारण सम्पर्क न हो सका.
इसे भी पढ़ें-साहब! 'एक साल से नहीं आया बिजली का बिल'
- इसके बाद शीलेश ने थाना एत्मादपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पम्प के सीसीटीवी चेक किया तो ट्रैक्टर को चोरी करते कुछ लोग दिखे.
- अंधेरा होने के कारण कुछ स्पष्ट नजर नहीं आया.
- फिलहाल पीड़ित शीलेश से तहरीर लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.