उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश में ताज महल को निहार पर्यटक बोले, वाह ताज - ताज महल

मानसून की पहली बारिश में बड़ी संख्या में दर्शक ताज महल का दीदार करने पहुंचे. पर्यटकों में कई विदेशी सैलानी भी शामिल थे.

Etv Bharat
मानसून की पहली बारिश में ताज को निहारने पहुंचे सैलानी.

By

Published : Jun 30, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:21 PM IST

आगराः बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान ताजनगरी की जनता के लिए मानसून की पहली बारिश राहत लेकर आई. आगरा में झमाझम बारिश हुई तो बड़ी तादाद में पर्यटक भी ताज महल को निहारने पहुंच गए. हाथों में छाता लेकर बारिश के बीच पर्यटकों ने खूब फोटो खिंचवाई. इस दौरान कई विदेशी सैलानी भी नजर आए.


शहर में बुधवार को बारिश होने के साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक ताजमहल पहुंचे. सुहावने मौसम में पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. पर्यटकों ने बारिश में खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माउदद्दौला, सिकंदरा और अन्य स्मारक पर भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे.

मानसून की पहली बारिश में ताज को निहारने पहुंचे सैलानी.

बारिश की बूंदों से संगमरमरी ताजमहल को देख इसकी खूबसूरती की तारीफ करते न थके. इंग्लैंड की मारिया ने ताजमहल को अद्भुत बताया. कहा कि, ताजमहल बेहद खूबसूरत है. पर्यटक आकृति का कहना है था कि मौसम बदला तो ताजमहल का लुत्फ लेने चली आई. ताजमहल बेहद खूबसूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 30, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details