आगराः बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान ताजनगरी की जनता के लिए मानसून की पहली बारिश राहत लेकर आई. आगरा में झमाझम बारिश हुई तो बड़ी तादाद में पर्यटक भी ताज महल को निहारने पहुंच गए. हाथों में छाता लेकर बारिश के बीच पर्यटकों ने खूब फोटो खिंचवाई. इस दौरान कई विदेशी सैलानी भी नजर आए.
शहर में बुधवार को बारिश होने के साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक ताजमहल पहुंचे. सुहावने मौसम में पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. पर्यटकों ने बारिश में खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माउदद्दौला, सिकंदरा और अन्य स्मारक पर भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे.