आगरा: अनलॉक-4 में आगरा में ताजमहल और आगरा किले को छोड़कर सभी स्मारक खुल गए. हर दिन स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन गुरुवार को सभी स्मारक पर सर्वर डाउन रहा, जिससे सैलानियों को क्यूआर कोड से टिकट लेने में परेशानी हुई. पर्यटकों को टिकट में एक-एक घंटे का समय लगा.
एक सितम्बर से खुले स्मारक
जिला प्रशासन ने अनलॉक-4 में एक सितम्बर से ताजमहल और आगरा किले को छोड़कर सभी स्मारक खोलने के निर्देश दिए, जिसके बाद स्मारकों का दीदार करने वाले सैलानियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. गुरुवार को छह स्मारकों में 383 सैलानी दीदार करने पहुंचे, जहां सर्वर डाउन होने से स्मारकों पर पर्यटकों को टिकट बुक कराने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई. क्यूआर कोड से स्कैन करने में एक-एक घंटे का समय लग गया.
गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे स्मारकों पर सैलानियों के एक साथ एकत्र हो जाने से भीड़ से हालात हो गए. हालांकि पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से लोग एंट्री पॉइंट पर एकत्रित हो गए.