आगराःयूं तो ताज का दीदार हर कोई करना चाहता है, लेकिन 'चमकी' की रात सबसे खास होती है. देश ही नहीं विदेशों तक से सैलानियों में चमकी की रात में ताज के दीदार की ख्वाहिश होती है. शरद पूर्णिमा की रात जब चांद की किरणें जब ताज के संगमरमरी बदन पर अठखेलियां करती हैं तो उस समय जो नजारा होता है, उसे लोग 'चमकी' कहते हैं.
टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतार
शनिवार से ही चमकी में ताज देखने के लिए लोगों में टिकट की मारामारी है. रविवार की रात से ही पर्यटकों की लंबी कतार लग गई. पर्यटकों ने एएसआई कार्यालय पर खूब हंगामा किया. पर्यटकों का कहना था कि एजेंटों को कतार में बिना लगे ही टिकट दी जा रही है, जबकि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं बावजूद इसके उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिली है. पर्यटकों का कहना था कि एक व्यक्ति को सिर्फ दो ही टिकट देने चाहिए. तभी इस तरह की अव्यवस्था को रोका जा सकता है. टूरिस्टों का कहना था कि टिकट खिड़की पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और एजेंटों को एक के साथ 10-10 टिकट दे रहे हैं.