आगरा:आगरा और फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने से स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क है, इसलिए आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में 21 देशों के पर्यटकों पर विशेष निगरानी है. आगरा जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. एक टीम का भी गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एक बैठक की और चीन समेत 21 देशों से आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की एडवाइजरी जारी की और एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
यह हैं 21 देश
सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कंबोडिया, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, मकाउ, फिलीपींस, ताइवान और फिनलैंड से आने वाले पर्यटक और यात्रियों की जांच की जाएगी.
संदिग्ध यहां करें संपर्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरेना वायरस को लेकर एडवाइजरी के साथ ही टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कोई भी संदिग्ध टोल फ्री नंबर और कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क कर सकता है. टोल फ्री नंबर-18001805145 और कंट्रोल रूम नंबर-0562-2461251, 2466210 है.
38 लोगों की मिली सूची
शासन की ओर से चीन की यात्रा से लौटे 38 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है. सोमवार को 18 यात्रियों की सूची और मंगलवार को 20 और लोगों की सूची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली है. ये लोग चीन की वुहान शहर की यात्रा पर गए थे. इनमें 8 महिलाएं हैं. अब रेड रैपिड रिस्पांस टीम इनकी स्क्रीनिंग करेगी. टीम ने 18 लोगों की स्क्रीनिंग की, लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले.
10 बेड का आइसोलेशन वार्ड
आगरा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के मुताबिक 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिनमें 5 बेड पुरुष के हैं और 5 महिलाओं के. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए, वह सभी इन वार्डों में मौजूद हैं. वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं.