उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, उठाए ये कदम - आगरा जिला अस्पताल

कोरोना वायरस चीन में कहर बरपा रहा है. मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक आगरा जिले में आते हैं. इनमें चीन, जापान, थाईलैंड और हांगकांग समेत 21 देशों के पर्यटक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी पर्यटकों की निगरानी की जा रही है. साथ ही एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

etv bharat
आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:48 PM IST

आगरा:आगरा और फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने से स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क है, इसलिए आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में 21 देशों के पर्यटकों पर विशेष निगरानी है. आगरा जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. एक टीम का भी गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एक बैठक की और चीन समेत 21 देशों से आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की एडवाइजरी जारी की और एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी.

यह हैं 21 देश
सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कंबोडिया, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, मकाउ, फिलीपींस, ताइवान और फिनलैंड से आने वाले पर्यटक और यात्रियों की जांच की जाएगी.

संदिग्ध यहां करें संपर्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरेना वायरस को लेकर एडवाइजरी के साथ ही टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कोई भी संदिग्ध टोल फ्री नंबर और कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क कर सकता है. टोल फ्री नंबर-18001805145 और कंट्रोल रूम नंबर-0562-2461251, 2466210 है.

38 लोगों की मिली सूची
शासन की ओर से चीन की यात्रा से लौटे 38 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है. सोमवार को 18 यात्रियों की सूची और मंगलवार को 20 और लोगों की सूची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली है. ये लोग चीन की वुहान शहर की यात्रा पर गए थे. इनमें 8 महिलाएं हैं. अब रेड रैपिड रिस्पांस टीम इनकी स्क्रीनिंग करेगी. टीम ने 18 लोगों की स्क्रीनिंग की, लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले.

10 बेड का आइसोलेशन वार्ड
आगरा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के मुताबिक 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिनमें 5 बेड पुरुष के हैं और 5 महिलाओं के. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए, वह सभी इन वार्डों में मौजूद हैं. वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं.

...इसलिए खतरनाक हो जाता है कोरोना वायरस
नोडल अधिकारी व सहायक आचार्य डॉ. प्रशांत प्रसाद ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए बनाया गया है. मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है. रेस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है. जरूरी उपकरण और सभी तमाम किट भी मौजूद हैं. कोरोना वायरस तभी खतरनाक हैं, जब उसका ट्रांसमिशन न रोका जाए.

ई-वीजा को किया गया बंद
कोरोना के चलते ही ई-वीजा की व्यवस्था बंद है. फिर भी ऐसे देशों के पर्यटक हर रोज आगरा पहुंच रहे हैं, जहां कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करने के साथ ही एक रेस्पॉन्स टीम भी बनाई है.

ये भी पढ़ें:कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details