आगरा: वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर ताजमहल में पर्यटकों ने खूब प्यार का इजहार किया. सुबह से शाम तक देश-विदेश से आए प्रेमी जोड़ों ने 'सिंबल ऑफ लव' के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करते दिखाई दिए. ताजमहल देखते ही प्रेमी जोड़े भावुक हो गए, वो ताजमहल के साथ बिताए क्षणों को कैमरे में कैद करते हुए भी दिखे.
पर्यटकों ने ताजमहल के सामने किया प्यार का इजहारआज यानि शुक्रवार को वैलेंटाइन डे है, मगर शुक्रवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल बंद रहता है. इसके वजह से गुरुवार को वैलेंटाइन-डे की पूर्व संध्या पर ताज का दीदार करने देश-विदेश के प्रेमी जोड़े पहुंचे. किसी का पहला वेलेंटाइन डे था तो किसी का दूसरा. किसी ने अपने वेलेंटाइन से ताजमहल पर मोहब्बत का इजहार किया.
ताजमहल में यह नजारा सुबह से शाम तक देखने के लिए मिला. पर्यटक सनी ने बताया कि यह उसका दूसरा वैलेंटाइन डे है. उसने बताया कि ताजमहल बेहद सुंदर है और यह लव ऑफ सिंबल है.
वहीं यूएस से आए पर्यटक ने अपनी प्रेमिका के सामने ताजमहल के सामने प्यार का इजहार किया.और कहा कि ताजमहल की तरह मेरी प्रेमिका ब्यूटीफुल है. स्पेन के मार्को ने बताया कि, माई फीलिंग गुड. पर्यटक ऊना ने बताया कि, इट्स वेरी ब्यूटीफुल. उसने बताया कि मैं बॉयफ्रेंड के साथ ताजमहल आई हूं यह मेरा अमेजिंग मूवमेंट्स है.
इसे भी पढ़ें:-मोहब्बत को सलाम : पत्नी की याद में फौजी पति ने बनवा दिया मंदिर