आगरा: देश में कोरोना के मामलों में कमी आते ही रियायत बरतनी शुरू कर दी गई है. महीनों से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज, स्मारक खोल दिए गए हैं. जहां पर्यटकों की काफी संख्या देखने को मिल रही है, वहीं यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल के दीदार को भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वीकेंड की बात करें तो शनिवार और रविवार को 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही अब ऑनलाइन टिकट के साथ ही टिकट विंडो खोलने की मांग (Demand For Ticket Window Reopen) भी होने लगी है.
दरअसल, स्मारक तो खोल दिए गए हैं, लेकिन टिकट विंडो अभी भी बंद पड़े हैं. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है, लेकिन हर दिन सर्वर डाउन होने और मोबाइल नेटवर्क की कमजोर कनेक्टिविटी की वजह से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पर्यटकों को परेशानी हो रही है. यही वजह है कि अब टूरिस्ट, टूरिस्ट गाइड और टूरिस्ट ऑपरेटर भी एएसआई से टिकट विंडो काउंटर पुन: चालू करने की मांग कर रहे हैं.
ताजमहल की टिकट विंडो खोलने की मांग, पर्यटकों ने कहा- ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हो रही परेशानी - agra tajmahal
कोरोना काल में आगरा किला सहित कई स्मारकों को खोल दिया गया है. स्मारकों पर अभी भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था है, जबकि टिकट विंडो बंद (Ticket Window closed) पड़े हैं. पर्यटकों की मांग है कि जब लगभग हर क्षेत्र में कोरोना के चलते लगी पाबंदी हट गई है तो टिकट विंडो भी खोल देना चाहिए.
कोरोनाकाल के दौरान स्मारकों को बंद कर दिया गया था. वहीं 16 जून 2021 से ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को अनलॉक कर दिया गया है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है. इसके बाद यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटकों का कहना है कि जब हर क्षेत्र में पाबंदी हटा दी गई है तो टिकट बुकिंग विंडो भी खोल दिया जाए, क्योंकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में समस्या आ रही है. आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें-आगरा में डेंगू ढा रहा बच्चों पर कहर, बचने को बरतें ये सावधानियां