उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: टूरिस्ट गाइड बेटा मिला कोरोना पॉजिटिव - agra today news

फतेहपुर सीकरी में टूरिस्ट गाइड का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से फतेहपुर सीकरी नयाबास ऊपर पहाड़ की गली को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

etv bharat
टूरिस्ट गाइड बेटा मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 12, 2020, 11:46 AM IST

आगरा: फतेहपुर सीकरी में टूरिस्ट गाइड का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी. इसके बाद एसडीएम किरावली के आदेश पर फतेहपुर सीकरी नयाबास ऊपर पहाड़ की गली को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

टूरिस्ट गाइड बेटा मिला कोरोना पॉजिटिव

टूरिस्ट गाइड का बेटा फतेहपुर सीकरी मेन बाजार में कपड़े का व्यवसाय करता है और 20 दिन पहले वह मुंबई से लौटकर आया था. वहां से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसने पास के क्लीनिक से दवा ली, लेकिन आराम नहीं हुआ. जिसके बाद वह इलाज के लिए आगरा के शहीद नगर हॉस्पिटल गया और वहां की दवा से भी उसे आराम नहीं हुआ और वह मथुरा के निजी हॉस्पिटल में जांच कराने गया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी.

स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए करीब 24 लोगों को चिन्हित कर आगरा जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा है. वहीं प्रशासन की ओर से जहां वह रहता था, उस इलाके को पूरा सैनिटाइज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details