उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री ने अखिलेश यादव को दी सलाह, बोले- चुनाव जीतना है तो जमीन पर उतरकर करें काम - आगरा में अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य

आगरा जिले में नवनियुक्त अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शिरकत करने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी पहुंचे. मंत्री जयवीर सिंह ने इस दौरान अखिलेश यादव को नसीहत दी कि वह चुनवा कैसे लड़ें.

etv bharat
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

By

Published : Apr 1, 2023, 7:25 PM IST

नवनियुक्त अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य का किया गया स्वागत.

आगराः ब्रजक्षेत्र के नवनियुक्त अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के पहली बार आगरा आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ताजनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जमीन पर उतरकर काम करें.

बता दें कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जयपुर हाउस स्थित ब्रजक्षेत्र कार्यलय पर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा बूथ स्तर से लेकर पार्टी संघठन के स्तर पर तैयारियों में जुटी है. आगामी नगर निकाय चुनावों सहित 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी भाजपा की नजर है. 2024 लोकसभा चुनाव में दोबारा नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. विपक्ष की जीत का सपना कभी पूरा नहीं होगा'.

उन्होंने कहा कि 'अखिलेश यादव को जनता में 2014 में सबक सिखाया. इसके बाद 2017 और 2019 में अखिलेश यादव को मुंह की खानी पड़ी. अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जमीन पर उतरकर काम करने की आदत डाल लें. अगर अखिलेश यादव ऐसे ही राजनीति करेंगे तो उनकी जीत का सपना सिर्फ सपना ही रहेगा'.

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह ने जयपुर हाउस स्थित कार्यलय पहुंचकर हवन-पाठ किया. इस मौके पर उनके साथ विधायक और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. नवनियुक्त अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनके साथ पूर्व ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी भी नजर आए.

नवनियुक्त अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने बताया कि 'संघठन ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. भाजपा ही वह पार्टी है, जहां एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष बन सकता है. मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाउंगा. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बूथ स्तर से लेकर पार्टी स्तर तक समीक्षाओं सहित बैठकों का दौर जारी है. वहीं, 2024 की लोकसभा चुनावों में भी ब्रज की 13 लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा होगा'.

पढ़ेंः गैंगस्टर केस में अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी पर फैसला सुरक्षित, 15 अप्रैल काे आएगा निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details